महासमुन्द

शासकीय हाई स्कूल पासिद में नव पदस्थ व्याख्याताओं द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रारंभ
03-Jul-2025 4:01 PM
शासकीय हाई स्कूल पासिद में नव पदस्थ व्याख्याताओं द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रारंभ

बच्चे उत्साहपूर्वक अध्ययन कर रहे, युक्तियुक्तकरण से नियमित अध्यापन जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 3 जुलाई। जिले में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाए गए हैं। इस पहल के अंतर्गत विशेष रूप से उन शालाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया जो या तो शिक्षक विहीन थीं या एकल शिक्षकीय व्यवस्था पर निर्भर थीं। युक्तियुक्तकरण के प्रभावी क्रियान्वयन से अब इन शालाओं में नियमित शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी तथा विद्यालयों की शैक्षिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा।

जिला जनसंपर्क कार्यालय से जारी इस खबर में कहा गया है कि पिछले सत्र में शासकीय हाई स्कूल पासिद में शिक्षकों की कमी के चलते नियमित अध्यापन कार्य नहीं हो पा रहा था। इस वर्ष युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया से स्कूल में तीन नए व्याख्याता पदस्थ हुए हैं। जिससे गुणवत्तापूर्ण अध्यापन कार्य जारी है। यहां अध्ययनरत बच्चों में भी उत्साह दिखाई दे रहा है। जिले में शिक्षा सत्र 2025.26 की शुरुआत के साथ ही शासकीय हाई स्कूल पासिद में शिक्षण व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से नव नियुक्त व्याख्याताओं एल बी की युक्ति की गई है। वर्तमान में विद्यालय में 03 व्याख्याता कार्यरत हैं, जो कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के विभिन्न विषयों का नियमित रूप से अध्यापन कार्य कर रहे हैं। विद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी रुचि और उत्साह के साथ अध्ययन में भाग ले रहे हैं। कल आयोजित अध्ययन सत्र में कक्षा 9 वी में 17 विद्यार्थी एवं कक्षा 10वीं के कुल 18 विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी विद्यार्थियों ने अनुशासन और उत्साह के साथ कक्षा में सहभागिता की।

गौरतलब है कि शासकीय हाई स्कूल पासिद की स्थापना 24 जुलाई 2023 को की गई थी। शिक्षा सत्र 2024.25 में यहां कोई भी व्याख्याता पदस्थ नहीं था। जिससे शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। लेकिन इस वर्ष शिक्षकों की नियुक्ति से विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों में नया उत्साह देखने को मिल रहा है। विद्यालय परिवार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस पहल का स्वागत किया है और विश्वास व्यक्त किया है कि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया से एवं निरंतर शैक्षणिक सहयोग से छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।


अन्य पोस्ट