महासमुन्द

खाद-बीज को लेकर कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन कर सहकारी समिति घेरा
03-Jul-2025 3:54 PM
खाद-बीज को लेकर कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन कर सहकारी समिति घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 3 जुलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के आह्वान पर महासमुंद जिला अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर एवं प्रभारी अजय नंद एवं विधानसभा प्रभारी पंकज मिश्रा के नेतृत्व में महासमुंद कांग्रेस भवन से निकल कर कांग्रेसजन सहकारी समिति महासमुंद का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया।

विधानसभा प्रभारी पंकज मिश्रा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि छतीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है, लेकिन जब से भाजपा की साकार बनी है ये सरकार किसानों को परेशान करने का कार्य कर रही है। 2018 के पहले भाजपा सरकार ने किसानों की दुर्दशा कर दी थी और किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो गई थी। आज छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साथ की सरकार हर जगह खाद बीज किसानों को पूर्ति करने में असमर्थ है।

शहर प्रभारी अजय नंद ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ जुमले की सरकार है। आजकल एक जुमला चल रहा है एक पेड़ मां के नाम। जबकि पूरे छत्तीसगढ़ के जंगल को अंधाधुंध काटा जा रहा है। उद्योगपतियों के नाम हर शहर में बुलडोजर से गरीबों का घर उजाड़ा जा रहा है। ऐसी कपुतली सरकार छतीसगढ़ में पहली बार देखने को मिल रहा है। जिसका कन्ट्रोल केंद्र सरकार के पास है और वह खुद निर्णय नहीं ले पाती।

 

डॉ. रश्मि चंद्राकर ने कहा कि किसानों के लिए अभी का समय बहुत कीमती है और सहकारी समिति में खाद बीज की कमी है। परंतु सहाकारी गोदाम में खाद बीज की कमी है। सरकार की तरफ  से सिर्फ  झूठा आश्वासन दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में खिलावन बघेल पूर्व पार्षद, दाऊलाल चंद्राकर, राजेश जैन, सेवनलाल चंद्राकर, हीरा बंजारे, जसबीर सिंह ढिल्लो, सोमेश दवे, गुरमीत चावला, गौरव चंद्राकर, अमन चंद्राकर, निर्मल जैन, देवेश शर्मा, सुनील चंद्राकर, बबलू महानंद, कमल प्रजापति, मोती साहू समेत अनेक लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट