महासमुन्द

भगवान जगन्नाथ का स्वागत
03-Jul-2025 3:30 PM
भगवान जगन्नाथ  का स्वागत

महासमुंद, 3 जुलाई। भगवान जगन्नाथ एक जुलाई को दोपहर 12 बजे  नगर पालिका अध्यक्ष निखिल मनोजकांत साहू के गृह निवास पहुंचे। प्रभु के आगमन पर नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू समेत उनके पिता मनोजकांत साहू, उनकी माता व छोटे भाई तथा उनकी बड़ी दीदी ने भगवान जगन्नाथ,  बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र को बरसते पानी के बीच भीगते हुए उनका भाव पूर्ण स्वागत कर घर तक लाया। दिन भर उनकी पूजा अर्चना-आवभगत परिवार द्वारा की गई।

भाई-बहन संग भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना

महासमुंद, 3 जुलाई। नगर भ्रमण करने के दौरान मंगलवार को ग्राम पंचायत खैरा में पूर्व जनपद पंचायत सभापति सरिता राकेश चन्द्राकर, सरपंच प्रांशु चंद्राकर के निवास में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भैया बलभद्र की पूजा-अर्चना कर ग्रामवासियों ने जगह-जगह स्वागत किया।


अन्य पोस्ट