महासमुन्द

ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण ने जलकी सोसायटी के सामने दिया धरना
03-Jul-2025 3:26 PM
ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण ने जलकी सोसायटी के सामने दिया धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,3 जुलाई। ब्लॉक  कांग्रेस कमेटी द्वारा कल जलकी सोसायटी में डीएपी संकट को लेकर सोसायटी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने कहा कि भाजपा की साय सरकार कॉरपोरेट सरकार है। इस सरकार को किसानों की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है। बोवाई के समय किसानों को डीएपी की जरूरत अधिक पड़ती है। ऐसे समय में सरकार ने सोसाइटियों में डीएपी खाद न भेजकर बाजारों में व्यापारियों के पास डीएपी का स्टॉक जमा कर रखा है। ताकि अधिक दर पर किसानों को डीएपी बेचा जा सके।

          कांग्रेसजनों ने कहा कि सरकार के किसान विरोधी गतिविधियों को छग के किसान भलीभांति पहचान रही है। आगामी समय में किसानों का करारा जवाब भाजपा की कॉरपोरेट सरकार को मिलेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिपं उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, पूर्व जिला पंचायत सभापति अमर चंद्राकर, ग्रामीण अध्यक्ष खिलावन साहू, केशव चौधरी, मोहित ध्रुव, रोशन पटेल, केके साहू, धर्मेंद्र धीवर, गेंदलाल गुरुजी, पारस पटेल, डोमन साहू, जगन्नाथ खैरवार एवं बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट