महासमुन्द

आधार संचालक-ऑपरेटर चयन के लिए पात्र-अपात्र सूची जारी
02-Jul-2025 4:28 PM
आधार संचालक-ऑपरेटर चयन के लिए पात्र-अपात्र सूची जारी

दावा आपत्ति 4 तक जमा कर सकते हैं

महासमुंद,2जुलाई। जिला ई.गवर्नेंस सोसायटी के निर्देशानुसार जिले के 24 कार्यालयों में इन हाउस मॉडल के अनुसार आधार केन्द्र संचालन हेतु 26 आधार संचालक-ऑपरेटर का चयन किए जाने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। निर्धारित अंतिम तिथि तक कार्यालय को कुल 116 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। कुल प्राप्त आवेदनों में से 73 आवेदन पात्र एवं 43 आवेदन अपात्र पाए गए हैं। जिसकी सूची तैयार कर ली गई है। पात्र-अपात्र की सूची का अवलोकन जिला कार्यालय एवं जिले की अधिकृत वेबसाईट पर किया जा सकता है। जिस भी आवेदक को पात्र-अपात्र सूची में आपत्ति हो तो वे स्वयं कक्ष क्रमांक 22, सीजी स्वान कक्ष जिला कार्यालय महासमुंद में उपस्थित होकर 04 जुलाई 2025 को शाम 05 बजे तक दावा आपत्ति आवेदन जमा कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट