महासमुन्द

करणीकृपा प्लांट के विरोध में निकली मशाल रैली नपं अध्यक्ष ने ली किसान मोर्चा की सदस्यता
02-Jul-2025 4:21 PM
करणीकृपा प्लांट के विरोध में निकली मशाल रैली नपं अध्यक्ष ने ली किसान मोर्चा की सदस्यता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,2 जुलाई। करणीकृपा स्टील एवं पावर प्लांट के विरोध में तुमगांव में मशाल रैली निकाली गई। जिसमें छग संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने शामिल होकर प्लांट के खिलाफ  शंखनाद किया।

 इस दौरान राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे के समक्ष नपं तुमगांव के अध्यक्ष बलरामकांत साहू ने किसान मोर्चा की सदस्यता ली और मशाल जुलुस में शामिल हुए। इस मौके पर किसान नेता वेगेंद्र सोनवेर, रघुनंदन साहू, पार्वती साहू, छन्नू साहू, नंदकुमार साहू ने बलरामकांत का स्वागत किया। आंदोलन प्रभारी अशोक कश्यप ने बताया कि करणी कृपा स्टील प्लांट द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है इसको लेकर लगातार कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन देकर नियम पालन कराने की मांग की जा रही है।

प्लांट में शत प्रतिशत छत्तीसगढिय़ों को रोजगार दिया जाना चाहिए किंतु यहां बाहरी लोगों को रोजगार दिया गया है।

इन्हीं मुद्दों को लेकर गांव गांव में जनजागरण अभियान के रूप में मशाल  रैली निकाली जा रही है।


अन्य पोस्ट