महासमुन्द

बिहार चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर
01-Jul-2025 4:35 PM
बिहार चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर

महासमुंद,1 जुलाई। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से बिहार चुनाव के लिए 58 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिसमें पूर्व संसदीय सचिव छग शासन व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर सहित छत्तीसगढ़ के 4 वरिष्ठ नेताओं को भी शामिल किया गया है।

प्रदेश से श्री चंद्राकर सहित पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय, वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर बघेल को एआईसीसी द्वारा बिहार चुनाव के लिए पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। बिहार चुनाव में संगठन की जीत के लिए ये सभी पर्यवेक्षक अलग.अलग विधानसभा क्षेत्रों में जिला से बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे तथा पार्टी की जीत सुनिश्चित करने सभी को एकजुट करेंगे। पर्यवेक्षक बनाए जाने पर पूर्व संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि बिहार चुनाव में कांग्रेस इस बार भी महागठबंधन का हिस्सा है।ऐसे में पार्टी को मजबूत करने देश भर से 58 अनुभवी व वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

 उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बिहार दौरे पर जाएंगे तथा अपने-अपने क्षेत्रों में संगठनात्मक समीक्षा शुरू कर पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत व लगन से कांग्रेस को न केवल स्थानीय स्तर पर मजबूत करेंगे, बल्कि महागठबंधन की साझा रणनीति को धरातल पर उतारेंगे।


अन्य पोस्ट