महासमुन्द

जमीन विवाद चचेरे भाई पर प्राणघातक हमला
01-Jul-2025 3:22 PM
जमीन विवाद  चचेरे भाई पर प्राणघातक हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,1 जुलाई। ग्राम सिंघनपुर झलप में कल सुबह जमीन विवाद के चलते चचेरे भाई पर फ ावड़े से प्राणघातक हमले का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी अनुसार के ग्राम धनपुर निवासी ठाकुर राम निषाद -बेटे टोमेश का उदय राम निषाद से खेत के मेड़ को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो ठाकुर राम ने अपने बेटे के साथ मिलकर उदय राम पर फावड़ा मार कर घायल कर दिया। जिससे उदय के सिर में गंभीर चोट आई है।

घायल को 112 बदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव लाया गया, लेकिन स्थिति की गंभीरता को हुए परिजनों ने उसे महासमुंद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। समाचार लिखे जाने तक इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं हुई है।


अन्य पोस्ट