महासमुन्द

पिछले 3 साल में इस बार जून माह में सबसे कम बारिश
01-Jul-2025 3:15 PM
पिछले 3 साल में इस बार जून माह में सबसे कम बारिश

महासमुंद,1 जुलाई। पिछले 3 साल में इस बार जून माह में सबसे कम बारिश हुई है, जो खेती के लिए अपर्याप्त मानी जा रही है। हालांकि वर्तमान में हुई बारिश से खेतों की जोताई, बोनी का काम तो पूर्ण हो जाएगा। लेकिन आगामी दिनों में बियासी तथा रोपा लगाने के लिए खेतों को पर्याप्त पानी की आवश्यकता होगी। किसान बारिश को लेकर चिंतित हैं। जून का 30 दिन निकल गया। लेकिन अब तक कृषि कार्य के मुताबिक पर्याप्त बारिश नहीं हुई है। इस वर्ष 1 जून से आज तक जिले में अब तक 129.3 मिमी वर्षा का आंकड़ा दर्ज किया गया। इसमें महासमुंद में 175, सरायपाली 113, बसना 88.3, पिथौरा 134.6, बागबाहरा 152.4 तथा या कोमाखान 111.7 रिकॉर्ड है। बता दें कि आज खबर लिखते तक जिले में केवल 68 फीसद ही वर्षा हो पाई है।

जबकि जिले में 993.3 वर्षा संभावित है।

 इस साल आंकड़े बता रहे हैं कि इस बार बारिश काफी कमजोर है। किसान ही नहीं जिले का हर कोई अच्छी बारिश के इंतजार में है। मानसून की बेरुखी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। किसानों का कहना है कि यदि यही स्थिति रही तो जिला सूखे की चपेट में चला जाएगा।


अन्य पोस्ट