महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 30 जून। श्रृंखला साहित्य मंच पिथौरा द्वारा 29 जून की शाम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के हास्य -व्यंग्य कवि डॉ. सुरेन्द्र दुबे को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, उनके निधन पर शोक प्रकट किया गया।
पिथौरा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में डॉ. दुबे के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष प्रवीण प्रवाह और आनृप दीक्षित, एफ. ए. नन्द, स्वराज्य करुण, उमेश दीक्षित, सरोज साव और रितेश महान्ती उपस्थित थे। प्रवीण प्रवाह और एफ. ए. नन्द ने श्रृंखला साहित्य मंच के प्रति डॉ. दुबे के आत्मीय जुड़ाव और स्नेह को याद करते हुए अपने संस्मरणों को साझा किया।
उन्होंने कहा कि डॉ. दुबे ने हास्य कविताओं के साथ -साथ कई गंभीर कविताएं भी लिखी। उन्होंने याद करते हुए कहा कि वे श्रृंखला साहित्य मंच द्वारा आयोजित कवि सम्मेलनों में भी अनेक बार पिथौरा आए थे। मंच के सदस्य अनूप दीक्षित, स्वराज्य करुण और उमेश दीक्षित ने डॉ. दुबे के देहावसान पर शोक प्रकट करते हुए छत्तीसगढ़ और देश के साहित्य जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख किया।