महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15मई। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू की अध्यक्षता में बुधवार की दोपहर 3 बजे परिषद की विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से विभिन्न बिंदुओं पर प्रस्ताव पारित किए गए। अध्यक्ष श्री साहू ने बैठक का शुभारंभ करते कहा परिषद की यह विशेष बैठक शहर के विकास के मुद्दों पर सभी सम्मानीय सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित की गई है। हम सभी को दलीय राजनीति से उपर उठकर आपसी तालमेल के साथ शहर को स्वच्छए सुंदर और विकासशील बनाना है। उन्होंने उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों को शहर विकास में भागीदारी बनने सहयोग करने की बात कही।
इस अवसर पर शहर के विकास को गति देने परिषद की बैठक में प्रमुख रूप से निम्न एजेंडों को चर्चा में शामिल किया गया। तथा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कार्यों के लिए सहमति बनी। जिसमें प्रमुख रूप से लोहिया चौक से पिटियाझर नाला तक ट्यूबलर पोल प्रदाय व स्थापना कार्य हेतु प्राप्त न्यूनतम निविदा दर के संबंध में चर्चा कर विचार कर निर्णय लिया गया। पिटियाझर वाटर टेन्क से संत रविदास भवन तक ट्यूबलर पोल प्रदाय व स्थापना कार्य हेतु प्राप्त न्यूनतम निविदा दर के संबंध में विचार एवं निर्णयए भवनए भूमि नामांतरण के संबंध में विचार एवं निर्णयए अपना मार्केटए बाजार में स्थित दुकानों के लिये दिये जाने वाले कवेलू शेड निर्माण के संबंध में विचार एवं निर्णयए एक राष्ट्र एक चुनाव के संबंध में विचारए शासकीय घास भूमि पर काबिज लोगों के द्वारा नगर पालिका के डिमाण्ड पंजी में नाम दर्ज करने के संबंध में विचार कर निर्णय लिए गए।
इसी प्रकार विद्युत अनापत्ति हेतु शासकीय घास काबिज भूमि हेतु प्राप्त होने वाले आवेदनों के संबंध में विचार एवं निर्णय, गुरु गोविन्द सिंह उद्यान के सामने स्थित चौपाटी में निर्मित दुकानों की नीलामी के संबंध में विचार एवं निर्णय,नगर पालिका द्वारा लिये जाने वाले सेवा शुल्क की दर में वृद्धि किये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय, निजी भवनों एवं निकाय क्षेत्र में विज्ञापन होर्डिंग्स बोर्ड स्थापना कार्य में एनओसी दिये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय, आम बाजार ;गोल बाजार में छूटे हुए व्यवसायियों का बाजार साईड किराया डिमाण्ड पंजी में नाम दर्ज किये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय, इंदिरा मार्केट के जर्जर दुकानों के निर्माण के संबंध में विचार एवं निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष निखिलकांत साहू, उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, निश्चय पूनम चंद्राकर,जसप्रीत प्रीति बादल मक्कड़, सभापति ज्योति रिन्कू चंद्राकर, सभापति जितेंद्र देवनारायण ध्रुव, सभापति बबलु सूरज नायक, सभापति ईश्वरी भोई, सभापति गुलशन साहू, पार्षद सुनैना पप्पू ठाकुर, राहुल आवड़े, कल्पना सूर्यवंशी, हरवंश ढिल्लो नानू भाई, धनेंद्र विक्की चंद्राकर,माधुरी धनीराम यदु, बड़े मुन्ना देवार, चंद्रशेखर बेलदार,भारती राजेंद्र चंद्राकर,भाऊराम साहू, पीयूष अमृत साहू, शुभ्रा मनीष शर्मा, धनेश्वरी सोनाधर सोनवानी, सीएमओ सहित पालिका के विभाग प्रभारी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।