महासमुन्द

लक्ष्मी दवे का निधन
15-May-2025 4:11 PM
लक्ष्मी दवे का निधन

महासमुंद,15 मई। केन्द्रीय विद्यालय के पास बीटीआई रोड निवासी लक्ष्मी दवे (90 वर्ष) का 14 मई को निधन हो गया। वे  कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं। वे स्व.श्रीकृष्ण दवे की पत्नी व अनूप कुमार दवे, संजय कुमार दवे, संदीप कुमार दवे, कल्पना भट्ट एवं अनिता दवे की माता थीं। उनका अंतिम संस्कार 15 मई गुरुवार को प्रात: 10 बजे भलेसर रोड महासमुंद स्थित मुक्ति धाम में किया गया।


अन्य पोस्ट