महासमुन्द

महासमुंद,15मई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई नई दिल्ली ने 13 मई को कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये, जिसमें वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा बारहवीं बोर्ड में विज्ञान संकाय से गर्वित देवकर ने 94.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, चंद्रहास साहू ने 90.6 के साथ द्वितीय, चंद्रकांत साहू ने 90.4 के साथ तृतीय, विदुषी यादव ने 88.6 के साथ चतुर्थ एवं आर्यन चंद्राकर ने 88 प्रतिशत अंक के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय से वंश इसरानी 87 प्रथम, सिमरन कुकरेजा 86.4द्वितीय, एताजवर साजिया ने 81तृतीय, मिस्टी चंद्राकर 80चतुर्थ एवं वाणिज्य संकाय से ही राहुल चांडक ने 79 प्रतिशत अंक के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार कक्षा दसवीं बोर्ड में मनप्रीत कौर 95.07 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, शौर्य देवांगन ने 94.4 के साथ द्वितीय, प्रत्यूष चंद्राकर ने 91.4 के साथ तृतीय, प्रज्ञा अग्रवाल ने 91 के साथ चतुर्थ एवं हिया साहू ने 90 प्रतिशत अंक लेकर पांचवां स्थान प्राप्त किए। सीबीएसई दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर शाला के मैनेजर रेव्ह. फादर जॉर्ज कवालम एवं प्राचार्य रेव्ह.फादर देवानंद बाघ एवं समस्त शिक्षक. शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।