महासमुन्द
महासमुंद,14 मई। 19वीं नेशनल वुडबॉल चैंपियनशिप 2024-25 के पुरुष सिंगल्स में कांस्य पदक जीतकर महासमुंद और पूरे प्रदेश का नाम रोशन करने वाले अभिषेक पांडे का प्रतिष्ठित वल्र्ड मास्टर गेम्स एवं 27वीं ताइवान ओपन वुडबॉल चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय वुडबॉल टीम में चयन किया गया है।
यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 16 से 24 मई के बीच ताइवान की राजधानी ताइपेई में आयोजित की जाएगी।
यह प्रतियोगिता इंटरनेशनल मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होगी, जिसमें दुनियाभर के अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग लेंगे।
ज्ञात हो कि अभिषेक पांडे पिछले कई वर्षों से वुडबॉल खेल में सक्रिय हैं। शुरुआती दिनों में उन्हें प्रशिक्षण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। सीमित सुविधाओं में भी वे निरंतर अभ्यास करते रहे और आज उनका सपना साकार हुआ है।
अपने चयन पर खुशी जाहिर करते हुए अभिषेक ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। मैं अपनी पूरी मेहनत और लगन से देश का नाम ऊंचा करने का प्रयास करूंगा।