महासमुन्द

नपं बसना में 02 नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों का नवीन आबंटन
14-May-2025 4:23 PM
नपं बसना में 02 नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों का नवीन आबंटन

समितियों से 23 मई तक आवेदन आमंत्रित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,14 मई। अनुविभाग बसना अंतर्गत नगर पंचायत बसना में शासन के निर्देशानुसार एवं कार्याल्य कलेक्टर खाद्य शाखा महासमुन्द के द्वारा  शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 की कंडिका 8 क के अनुसार सामान्यत: नगरीय क्षेत्र में 500 राशनकार्ड वाले क्षेत्र के लिए एक उचित मूल्य की दुकान होगी। तदानुसार युक्तियुक्तकरण हेतु गठित दल के द्वारा नगर पंचायत बसना में 02 नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों सिटी ग्राउंड दशहरा मैदान एवं पुराना सोसायटी वार्ड क्रमांक.13 का नवीन आबंटन किया जाना है। राशन दुकान सिटी ग्राउंड दशहरा मैदान अंतर्गत वार्ड क्रमांक 09, 10, 11 एवं 12 तथा पुराना सोसायटी वार्ड क्रमांक-13 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01, 13, 14 एवं 15 शामिल है।

 

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बसना मनोज खांडे ने बताया कि नगर पंचायत बसना के उक्त वार्डों के लिए प्रचलित राशनकार्ड की संख्या के आधार पर 02 नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आबंटन हेतु छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के तहत् विकासखण्ड में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व सहायता समूहों, नगर पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु इच्छुक समिति निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ 23 मई  तक अनुविभागीय अधिकारी रा. कार्यालय बसना में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट