महासमुन्द

सुबह घर के सामने से बाइक पार
11-Oct-2024 2:32 PM
सुबह घर के सामने  से बाइक पार

महासमुंद,11अक्टूबर। आज सुबह 7 बजे जिले के तेंदूकोना क्षेत्र स्थित आदर्श थाने के बाजू से बाइक चोरी चली गई। जानकारी के मुताबिक जिले में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय हैं। दो दिन पहले ही पिथौरा से एक बाइक चोरी हुई थी  और आज सुबह फिर जिले के आदर्श थाना के बाजू में कमलेश साव के घर के सामने से सुबह 7 बजे बाइक चोरी हो गई। पुलिस जांच में लगी हुई है।  पुलिस ने जिले में बाहर से आए फेरी वालों और बंगाल से आए बिजली मजदूरों का अब तक वेरिफि केशन किया है कि नहीं, लेकिन इस वक्त जिले भर में फेरी वालों की कई टीम शहर-शहर, गांव-गांव घूम रही है। वहीं बंगाल से बिजली मजदूरों का आगमन भी हुआ है।


अन्य पोस्ट