महासमुन्द

मां ने कहा-अपने बच्चे को साथ रखंूगी और उसका लालन पालन करूंगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 अक्टूबर। बीते 5 अक्टूबर को पुलिस रिकार्ड में अपहृत बच्चे को लेकर उसकी मां राजकुमारी ठाकुर अपने बागबाहरा पुलिस के समक्ष आई। उसने पुलिस को बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण वह ससुराल से अलग होकर मायके में रहती है। मायकेजाते वक्त ससुरालियों ने बच्चों को छीनकर अपने पास रख लिया था। बच्चे से मिलने नहीं दिया जा रहा था। लंबे समय से बच्चे से मोबाइल से भी बात नहीं कराया गया। लोगों से बच्चे के बारे में पूछती रही। मुझे अपने बच्चे को अपने साथ रखना है। मुझे देखते ही बच्चा रोते हुए दौडक़र मेरे पास आ गया था। वह मुझे छोड़ नहीं रहा था। लिपट कर लगातार राते रहा तो मैं अपने बच्चे को साथ ले गई। इसके बाद पता चला कि मेरे खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज है तो मैं डर गई और बच्चे को साथ लेकर मायके से भाग गई। हिम्मत करके आज थाना बागबाहरा उपस्थित हुई हूं।
मैं मां हू, अपने बच्चे को मैं अपने साथ रखूंगी और उसका लालन-पालन करूंगी। पुलिस ने बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द कर अपहरण का मामला खारिज कर दिया है।