महासमुन्द
झूठी शिकायत, एफ आईआर
23-Sep-2024 4:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद,23सितंबर। पैसे की लेनदेन एवं जाति सूचक गाली-गलौच की झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ बसना थाने में मामला दर्ज किया गया है।
बेदलाल साव ग्राम गिधामुंडा ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि ग्राम बेल्डीहपठार के संजय कुमार मिरी द्वारा पैसे की लेनदेन एवं जाति सूचक गाली गलौज करने के संबंध में बेदलाल के विरूद्ध 30 दिसम्बर 2023 को थाना अजाक महासमुंद में झूठी शिकायत की गई थी। जिसकी अजाक थाना महासमुंद से सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत बेदलाल द्वारा सत्यापित कॉपी प्राप्त की गई है। जिसमें संजय कुमार मिरी द्वारा बेदलाल के विरूद्ध फर्जी एवं असत्य जानकारी देकर शिकायत की गई है। इस प्रकार संजय ने बेदलाल को शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान किया है।
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी संजय मिरी के खिलाफ 211 आईपीसी के तहत अपराध कायम किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे