महासमुन्द

महासमुंद, 15 सितंबर। राजस्व सचिव अविनाश चंपावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के लंबित मामलों की समीक्षा की। बैठक में एनआईसी वीसी कक्ष से अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उमेश कुमार साहू, और अधीक्षक भू अभिलेख प्रमोद कुमार जुड़े थे।
राजस्व सचिव श्री चम्पावत ने अविवादित और विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, त्रुटि सुधार, डायवर्सन, असर्वेक्षित ग्रामों की जानकारी, नक्शा बटांकन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अविवादित नामांतरण के केस को समय सीमा पर पूरा करें, विवादित विभाजन के प्रकरण 6 माह से ज्यादा लंबित न हो। सीमांकन के प्रकरणों को भी जल्द से जल्द निपटाएं। नागरिक छोटे-छोटे त्रुटि के लिए भटकते रहते हैं। जल्द से जल्द निराकरण हो इसका ख्याल रखने कहा।
शिविर बसना अंकोरी में अब 18 को
महासमुंद,15 सितंबर। छत्तीसगढ़ शासन ने सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसारए 16 सितंबर 2024 को ईद.ए.मिलाद मिलाद.उन.नबी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस अवकाश के मद्देनजऱ जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत अंकोरी, विकासखंड बसना में निर्धारित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर की तिथि को संशोधित कर 18 सितंबर 2024 कर दिया गया है।
सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि संशोधित तिथि के अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर हितग्राहियों को लाभ दिलाएं।