महासमुन्द

गणेश पंडाल में फैंसी डे्रस स्पर्धा, अभि प्रथम-मृदुल द्वितीय
14-Sep-2024 3:34 PM
गणेश पंडाल में फैंसी डे्रस स्पर्धा, अभि प्रथम-मृदुल द्वितीय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 14 सितंबर। स्थानीय ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में आयोजित हो रहे गणेश उत्सव में शुक्रवार रात गणेश जी की आरती व भोग पश्चात बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बालक-बालिकाओं ने अनेक वेशभूषा, बालिका शिक्षा और सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम अभि सिंग, द्वितीय मृदुल द्विवेदी रहे।

इस अवसर पर कॉलोनी के लगभग 14 बच्चों ने हिस्सा लिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विधा तिवारी शिक्षक, अभी सिंग कन्हैया, पूजा चक्रधारी महाराष्ट्रीयन मुलगी, भाव्या साहू मिस वर्ल्ड,  प्रिंस पटेल कन्हैया, आरूही हिशिकर महाराष्ट्रीयन मुलगी, माही निषाद मॉडल गर्ल, मृदुल द्विवेदी पंडित जी, प्रखर साहू शिक्षक, लियांश मांझी जजमान, अनुरूपा राधारानी, रिया जायसवाल राधा रानी,  दिक्षांत साहू कृष्णा, दक्ष चंद्राकर शंकर जी, आयांश चंद्राकर गणेश जी, मैथली तिवारी शिक्षिक के रूप में अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसे कॉलोनीवासियों ने सराहा और उत्साहवर्धन किया।

अंत में निर्णायक मंडल द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रथम अभि सिंग, द्वितीय मृदुल द्विवेदी, तृतीय प्रिंस पटेल, चतुर्थ विधा तिवारी को पुरस्कार व सभी बच्चों को सांत्वना पुस्कार प्रदाय किया गया। कार्यक्रम के अंत में कॉलोनी की महिलाओं ने गरबा का भी आयोजन किया,  जिसमें कॉलोनी की  महिलाओं ने हिस्सा लिया।

 कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कमलेश पटेल ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति सदस्यों के साथ-साथ कॉलोनीवासियों का भी सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट