महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 दिसंबर। शनिवार को संस्कार पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल महासमुंद में सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से आहुत हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ शिशु कल्याण शिक्षा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने दीप प्रज्वलन कर किया।
अध्यक्ष पारस चोपड़ा, सचिव शरद जैन, सहसचिव मनोहर महांती कार्यकारिणी सदस्य डॉ. विजय कापसे, एसपीएस प्राचार्य गुरप्रीत कौर, एसएसके प्राचार्य समीर चौधरी, प्रधानाचार्य नैना श्रीवास्वत, भावना गांधी मंच पर उपस्थित थे। अभिभावकों को संबोधित करते हुए पारस चोपड़ा ने सभी का अभिवादन किया एवं अपने बच्चों को संस्कार पब्लिक स्कूल में एडमिशन लेने के निर्णय का स्वागत करते हुये प्रबंधन एवं स्टाफ की ओर से उनके बच्चों के सर्वांगींण विकास करने हेतु आश्वस्त किया।
नर्सरी के बच्चों ने सपने मेर, एलकेजी के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते हुये सेव ट्री, नर्सरी के बच्चों ने बचपन विषय पर, क्लास 2 के बच्चों ने नई पीढ़ी और नई पीढ़ी के रूचि को नये और पुराने गीतों के साथ डांस में बताया। 5वीं व 6वीं के बच्चों ने शिव तांडव, यूकेजी के बच्चों ने अपनी मां के साथ गाने पर शानदार नृत्य किया। इस प्रकार स्कूल के लगभग 400 बच्चों ने ओडिय़ा, पंजाबी, आदिवासी डांस, ऑल इज वेल, क्रिसमस पर एक्ट प्रस्तुत कर दर्शकों को आनंदित किया।
स्कूल में इस अवसर पर स्पोट्र्स डे का आयोजन किया गया जिसमें 300 अभिभावकों ने उपस्थित होकर खेलों का आनंद लिया। कार्यक्रम के अन्त में प्रबंधक मनोहर महंती ने शिशु संस्कार केन्द्र एवं संस्कार पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को एकजुटता से कार्य कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में गुरुप्रीत कौर, वर्षा देवांगन, स्वाति स्वर्णकार, विजया तिवारी, किरण गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। संचालन महक मोटवानी और दीपाली चन्द्राकर ने किया।