महासमुन्द

युवती से रेप, दो गिरफ्तार, एक फरार
25-Dec-2021 4:28 PM
युवती से रेप, दो गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 दिसंबर।
युवती को चाकू दिखाकर अनाचार करने वाले दो युवकों को पटेवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपी पटेवा क्षेत्र के ग्राम केरामुड़ा व चौकबेड़ा के रहने वाले हैं। घटना 16 अक्टूबर रात 10 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने अभी तक पकड़े गए आरोपी के पास से चाकू बरामद नहीं किया है।

थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि केरामुड़ा के रहने वाले विनोद कुर्रे, सुखराम साहू व चौकबेड़ा के रहने वाले डमरु बांधे 16 अक्टूबर की रात 10 बजे युवती के घर में घुसे और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए रेप किया।

रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की और सुखराम व डमरु बांधे को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं विनोद कुर्रे वर्तमान में फरार है। उसकी पतासाजी की जा रही है। उनके ठिकानों पर भी छापामार कार्रवाई की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट