महासमुन्द
लभराखुर्द में कृषि स्थायी समिति की बैठक
27-Nov-2021 6:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 27 नवंबर। जनपद पंचायत महासमुंद के अधीन कृषि स्थायी समिति की बैठक कल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय लभराखुर्द महासमुंद में आयोजित हुई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों ने कृषि विभाग की रबी वर्ष 2021 के लिए प्राप्त विभिन्न योजनांतर्गत फसल प्रदर्शन, बीज की व्यवस्था एवं अन्य विभागीय योजनाओं की लक्ष्य एवं पूर्ति के संबंध में समीक्षा की।
साथ ही उद्यानिकी विभाग, पशु पालन, मछली पालन व जल संसाधन बीज निगम तथा कृषि अभियांत्रिकी के अधिकारियों द्वारा अपने.अपने विभागीय योजनाओं के बारे में सदस्यों को जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि स्थायी समिति के सभापति दिग्विजय साहू, जनपद सदस्य कुशाल चन्द्राकर, अश्वनी हुमन दीवान तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भीमराव घोड़ेसवार, कृषि एवं समवर्गीय विभाग के अधिकारी.कर्मचारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे