महासमुन्द

महुआ शराब बरामद
28-Oct-2021 4:33 PM
महुआ शराब बरामद

महासमुंद, 28 अक्टूबर। सरायपाली के ग्राम छिबर्रा नाला मोड़ के पास पुलिस ने 20 लीटर महुआ शराब व एक बाइक जब्त की है, वहीं बाइक चालक युवक पुलिस को देखकर फरार हो गया। जब्त बाइक व शराब की कीमत 30 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं पुलिस युवक की पतासाजी कर रही है।

पुलिस के अनुसार एक युवक बाइक क्रमांक सीजी 06 पी 8708 महुआ शराब का परिवहन कर रहा था।
छिबर्रा नाला के पास युवक पुलिस को देख लिया और बाइक छोडक़र भाग गया। टीम को बाइक में 5.5 लीटर वाली प्लास्टिक झिल्ली में भरा महुआ शराब मिली।


अन्य पोस्ट