महासमुन्द
कार की ठोकर से पति-पत्नी, बेटा घायल
23-Sep-2021 7:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 23 सितम्बर। कोमाखान क्षेत्र के ग्राम सिवनीकला व केरामुड़ा गांव के मध्य ब्राम्हण डबरी के पास कार की ठोकर से पति, पत्नी व पुत्र घायल हो गए। वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार चमन भारती अपने पुत्र अभिषेक भारती व पत्नी हेमानी को कर्मा पब्लिक स्कूल कोमाखान छोडऩे के लिए बाइक क्रमांक सीजी 06 डी 6331 से जा रहा था। ब्राम्हण डबरी के पास कार ने ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। इससे तीनों को घायल हो गए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे