ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 1 अप्रैल। रेलवे प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के पहले दौर में जिन ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दिया था, उन्हें बारी-बारी शुरू किया जा रहा है। बावजूद कोरोना की दूसरी लहर पहले भी खतरनाक स्थिति में सामने आ रही है। इस महीने कई राज्यों से गुजरने वाली छह स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन शुरू होंगी। इसके अलावा बिलासपुर जोन में 12 स्पेशल पैसेंजर ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। हाट-बाजार दफ्तरों में दो गज की दूरी के नियम का पालन नहीं करने पर जुर्माने का प्रावधान करने वाले प्रशासन को इस बात की बिल्कुल परवाह नहीं है कि रेलवे प्रत्येक सीट पर बुकिंग करने जा रही है, जिनमें सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पायेगा।
लोक मान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) और पुरी के बीच सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से शुरू की जा रही है। एलटीटी से यह ट्रेन प्रत्येक रविवार 02145, रवाना होगी और पुरी से प्रत्येक मंगलवार 13 अप्रैल से 2146 नंबर से चलेगी। कोच्चुवैली और कोरबा के बीच सप्ताह में दो दिन ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। 02648 नंबर के साथ कोच्चुवैली (तिरुअनन्तपुरम्) प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को 12 अप्रैल से रवाना होगी। कोरबा से ट्रेन कोच्चुवैली के लिये 02647 नंबर के साथ प्रत्येक बुधवार और शनिवार को 14 अप्रैल से चलेगी।
गांधीधाम (कच्छ, गुजरात) से शुक्रवार 16 अप्रैल से पुरी के लिये साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 09493 नंबर के साथ शुरू हो रही है। पुरी से 09494 ट्रेन प्रत्येक सोमवार 19 अप्रैल से पुरी के लिये चलेगी।
ज्ञात हो कि बिलासपुर रेलवे जोन के अंतर्गत 12 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की सुविधा भी 10 अप्रैल से शुरू करने की घोषणा कर दी गई है।
08740 बिलासपुर–शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 अप्रैल, से, 08749 शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 अप्रैल से ही, इसी दिन से 08758 अंबिकापुर-अनूपपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, तथा शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल शुरू की जायेगी।
08736/ 08735 बिलासपुर–रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 एवं12 अप्रैल से, 08738/ 08737 बिलासपुर–रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 12 अप्रैल, 2021 से, 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 एवं11 अप्रैल, 2021 से तथा 08264 / 08263 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 एवं11 अप्रैल से आगामी आदेश तक चलेगी।
महंगी कंफर्म टिकटें लेकिन सभी सीटों की बुकिंग
सभी 6 स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेनों में वे ही यात्रा कर सकेंगे जो कन्फर्म टिकट रखेंगे। पर रेलवे सभी सीटों की बुकिंग लेने जा रही है। सभी ट्रेनों को स्पेशल श्रेणी का रखा गया है, जिनमें दो सीटों के बीच दो गज की दूरी नहीं होती है। दो गज दूरी का पालन किये बगैर इन ट्रेनों में यात्रियों की बुकिंग कैसे ली जा रही है, इस बारे में रेलवे की ओर से कोई जानकारी दी नहीं गई है। जबकि दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण की अतिरिक्त व्यवस्था के कारण स्पेशल श्रेणी का किराया लगभग 30 प्रतिशत अधिक रखा गया है। इन सभी ट्रेनों में न केवल एसी बोगियां नहीं हैं, बल्कि जनरल डिब्बे भी होंगे, जिनमें सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ने की संभावना है।


