ताजा खबर

ट्रक-कार की टक्कर, 4 मौतें
01-Apr-2021 5:27 PM
ट्रक-कार की टक्कर, 4 मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 1 अप्रैल।
बीती रात चारामा के समीप रतेसरा में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि धमतरी से कांकेर की ओर जा रही कार सीजी 04 एनबी 4267 को ट्रक क्रमांक सीजी 08 एएन 8855 ने ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दो को इलाज के लिए रायपुर ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई। घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है।
 
ज्ञात हो कि कार में कुल चार लोग सवार थे, जिसमें दो सगे भाई अहमद अली व रहमद अली है। अन्य दो का नाम संजू तिर्की और  प्रवीण सिन्हा है। इनमें  से तीन लखनपुरी और 1 सरगुजा का निवासी बताया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट