ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 7 जनवरी। रायपुर नागपुर नेशनल हाईवे रोड पर 6-7 जनवरी की दरमियानी रात खारून ग्रीन कुम्हारी के पास चलती ट्रक के केबिन में आग लग गई। सूचना पर तत्काल अग्निशमन दल ने पहुंचकर आग को नियंत्रित किया एवं ट्रक को गंतव्य के लिए रवाना किया। इस घटना में चालक एवं परिचालक की जान बच गई। जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है।
कुम्हारी पुलिस के अनुसार 6-7 जनवरी की दरमियानी रात 2.30 बजे के लगभग रायपुर नागपुर नेशनल हाईवे रोड पर खारून ग्रीन कुम्हारी के पास भाटापारा से पुणे जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच डी 3024 के केबिन में आग लग गई। जिसकी सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को मिली। पुलिस नियंत्रण कक्ष द्वारा परिसर में खड़े अग्निशमन दल को तत्काल रवाना किया। दल ने स्थल पहुंचकर ट्रक में लगी आग को नियंत्रित किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रक भाटापारा से दाल भरकर पुणे महाराष्ट्र जा रहा था। आग का कारण बैटरी के पास शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है। इस आगजनी की घटना को पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात अग्निशमन दल द्वारा घटनास्थल पहुंचकर नियंत्रित किया गया। दुर्ग पुलिस ने आम जनों से अपील की है कि अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के लिए दूरभाष क्रमांक 07 88 23 20120 से संपर्क किया जा सकता है।


