ताजा खबर
टिकरापारा में नाबालिग की हत्या, दो गिरफ्तार
30-Nov-2020 2:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 नवंबर। टिकरापारा में देर रात चाकू से गोदकर एक नाबालिग की हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम राहुल तांडी है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
बताया गया कि मृतक अपने घर में सोया हुआ था। तभी चार लोग उसके घर में दाखिल हुए और उसे उठाकर अपने साथ ले गए। बाद में उसे चाकूओं से गोदकर बोरियाखुर्द आरडीए कॉलोनी में फेंक दिया। जहां उसकी मौत हो गई। बताया गया कि मृतक राहुल तांडी और आरोपियों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। विवाद किस बात को लेकर चल रहा था, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे