ताजा खबर

उत्तर प्रदेश: घर में लगी आग से पत्रकार समेत दो की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
28-Nov-2020 7:32 PM
उत्तर प्रदेश: घर में लगी आग से पत्रकार समेत दो की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

PHOTO CREDIT-BBC


बलरामपुर, 28 नवंबर | उत्तर प्रदेश के बलरामपुर ज़िले में शुक्रवार देर रात एक पत्रकार समेत दो लोगों की कथित तौर पर ज़िंदा जलाकर हत्या कर दी गई.

हालांकि पुलिस का कहना है कि घर में आग लगने के कारण इन दोनों लोगों की मौत हुई है.

लेकिन परिजनों का आरोप है कि बाहर से आए कुछ लोगों ने घर में धमाका किया और बाहर से दरवाज़ा बंद करके चले गए जिससे दोनों लोगों की मौत हो गई.

बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि इस मामले में तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

एसपी देवरंजन वर्मा के मुताबिक, "राकेश सिंह एक दैनिक अखबार में काम करते थे और कलवारी गांव के रहने वाले थे. शुक्रवार रात उनके घर के बेडरूम में आग लग गई जिससे उनके एक मित्र पिन्टू साहू की मृत्यु हो गई. राकेश सिंह को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बाद में उनकी भी मृत्यु हो गई. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी."

राकेश सिंह के घर में तेज़ धमाका हुआ

बताया जा रहा है कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कलवारी गांव में रहने वाले पत्रकार राकेश सिंह अपने मकान में सो रहे थे.

उनके एक मित्र भी साथ में थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उनकी पत्नी दो बच्चों के साथ अपने किसी रिश्तेदार के घर गई हुई थीं.

शुक्रवार रात राकेश सिंह के घर में तेज़ धमाका हुआ जिससे घर की दीवार भी टूट गई और बेड रूम समेत घर का ज़्यादातर हिस्सा जलकर ख़ाक हो गया.

आग की सूचना के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने राकेश और पिंटू को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया जबकि लगभग नब्बे फ़ीसद झुलसे राकेश को लखनऊ रेफ़र कर दिया गया.

इलाज के दौरान शनिवार सुबह राकेश सिंह ने भी लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

राकेश सिंह के परिजनों के मुताबिक, घायल अवस्था में राकेश सिंह ने सिर्फ़ इतना बताया कि रात को घर में 10 से 15 लोग घुस आए थे और उन लोगों ने ही घटना को अंजाम दिया है.

राकेश सिंह की पत्नी का आरोप है कि उनके पति की हत्या की गई है और लोगों ने कथित हत्यारों को आते और जाते हुए भी देखा है लेकिन पुलिस मामले को दूसरी ओर मोड़ना चाह रही है.

राकेश सिंह की पत्नी ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया, "उन्हें पहले भी कई बार धमकी मिली थी. पुलिस को भी यह बात मालूम थी. शुक्रवार शाम अकरम और ललित मोहन मिश्र के साथ कुछ बातचीत और लड़ाई-झगड़ा हुआ था. पुलिस घपलेबाज़ी कर रही है. हमारी मांग है कि सच्चाई सामने आए और दोषियों को सज़ा मिले."(https://www.bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट