ताजा खबर

पति की हत्या, 2 दिन बाद बंदी
28-Nov-2020 6:01 PM
पति की हत्या, 2 दिन बाद बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 28 नवंबर।
विवाद पर नशे में पति की हत्या कर फरार महिला को दो दिन बाद आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार थाना बगीचा चौकी पंडरा पाठ के ग्राम गायबुड़ा की मुन्नीबाई (33) के द्वारा शराब के नशे में पति किशुन राम कोरवा पर शक करने के कारण विवाद होने पर सिर में मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। बगीचा अस्पताल में किशुन को लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जिस पर थाना बगीचा में धारा 302 के तहत 26 नवंबर को जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी की तलाश शुरु की गई।

मुन्नी बाई घटना के बाद फरार हो गई थी, जिसे जेलपेपाठ चुंदापाठ से मुखबिर की सूचना मिलने पर 28 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में लोहे का पाइप से मारना स्वीकार किया, जिसे गवाहों के समक्ष जब्त किया गया व आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया।

 


अन्य पोस्ट