ताजा खबर

भिलाई की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, दमकलों के कई फेरे, काबू की कोशिश
26-Nov-2020 3:08 PM
भिलाई की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग,  दमकलों के कई फेरे, काबू की कोशिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 26 नवंबर।
औद्योगिक क्षेत्र भिलाई स्थित केमिकल फैक्ट्री उत्कल हाइड्रोकार्बन में आज दोपहर को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक है कि लगातार दमकल वाहनों के द्वारा फोम की बौछार करने के बाद भी आग नियंत्रित नहीं हो सकी है। कर्मचारियों के द्वारा पूरी कंपनी को खाली कर दिया गया है। 

मौके पर जामुल पुलिस एवं फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के द्वारा स्थिति को नियंत्रित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। डेढ़ घंटे के बाद भी स्थिति नियंत्रित नहीं हो सकी है। 

जामुल पुलिस ने बताया कि भिलाई में स्थित केमिकल फैक्ट्री उत्कल हाइड्रोकार्बन में आज दोपहर को 1.10 के लगभग भयानक आग लग गई फैक्ट्री के अंदर रखे गए अति ज्वलनशील रासायनिक पदार्थों में आग लगने के कारण कंपनी के अंदर से उठ रही आग की लपटें लगभग 5 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी। आग के कारण उठने वाला धुआं आसमान में थमने के कारण कई किलोमीटर दूर से दिखाई पड़ रहा था।

बताया जाता है कि केमिकल फैक्ट्री एवं उपयोग में लाए जाने वाले अति ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ कंपनी में मौजूद होने के बावजूद संचालक के द्वारा सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए हैं। आग को नियंत्रित करने के लिए कंपनी के भीतर किसी भी प्रकार का अग्निरोधक यंत्र का अभाव दिखा।


अन्य पोस्ट