ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 22 सितम्बर। 6700 से ज्यादा कोरोना केस और उनमें से 3984 एक्टिव मामलों के बीच बिलासपुर जिले के नगरीय निकायों में आज से एक सप्ताह का लॉकडाउन शुरू हो गया है। सब्जी और किराना दुकानों में कल उमड़ी भारी भीड़ ने जगह-जगह जाम लगा दिया था, वहीं आज सुबह से सड़कें सूनसान हो गई हैं। पुलिस ने वाहनों के काफिले के साथ आज फ्लैग मार्च भी निकाला। चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
बिलासपुर नगर निगम सीमा सहित जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में लागू कंटेनमेंट जोन के कारण लॉकडाउन के नियम आज सुबह 5 बजे से लागू हो गये हैं, जो 28 सितम्बर की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेंगे। पहली बार किराना सामान और सब्जी दुकानों को भी पूरी तरह बंद रखने का आदेश हुआ है। दूध और चारा की दुकानें सुबह 6 से 8 तथा शाम 5 से 6.30 बजे तक खुलेंगी। पेट्रोल पम्प सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुले रहेंगे। इसके पहले इन जरूरी सेवाओं के लिये ज्यादा राहत मिलती रही है। सप्ताह भर की खरीदारी के लिये लोग निकले तो सोमवार की शाम जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा हो गई। शनिचरी, बुधवारी बाजार, बृहस्पति बाजार में जैसी भीड़ उमड़ी उसने कोरोना के खतरे को और बढ़ा दिया। प्रशासन यह मानकर चल रहा था कि इस भीड़ को काबू नहीं कर पायेंगे। इसीलिये किसी चौक-चौराहे पर कोई निगरानी नहीं हो रही थी। हालांकि कल शाम पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानेदारों और अन्य पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया। इसका असर आज सुबह से दिखने लगा। पुलिस ने वाहनों के काफिले के साथ मुख्य मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला। सड़कें सूनी हो गई हैं और जगह-जगह पुलिस जवान तैनात हैं। शहर से बाहर निकलने के लिये ई पास की व्यवस्था की गई है। जिन फैक्ट्रियों को चालू रखने की अनुमति है उसके कर्मचारी अपना परिचय पत्र लेकर घर से निकल सकते हैं। अंत्येष्टि व इलाज के लिये निकलने पर मनाही नहीं है। घरेलू गैस की सिर्फ ऑनलाइन डिलिवरी होगी। शराब की ऑनलाइन डिलिवरी नहीं होगी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की दुकानें खुली रहेंगीं।

तीन ने दम तोड़ा, 185 स्वस्थ हुए
बीते 24 घंटे के भीतर 194 नये मरीजों के मिलने के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6749 हो चुकी है। इनमें से अभी 3984 केस एक्टिव हैं। अकेले सितम्बर माह में अब तक 4971 मरीज मिल चुके हैं। इस 24 घंटे के भीतर 185 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया, जो नये संक्रमितों के लगभग बराबर है। नये संक्रमितों में हाईकोर्ट कर्मचारी, पुलिस के आधा दर्जन जवान, एक डॉक्टर भी शामिल हैं । तीन मौतों में एक 50 वर्ष, दूसरा 75 तथा तीसरा 89 वर्ष का कोरोनो संक्रमित पाया गया।
चेतावनी बेअसर, हड़ताल जारी
स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण के लिये तीन दिन से काम बंद हड़ताल कर रखी है। इन्हें सीएमएचओ ने 24 घंटे के भीतर नहीं लौटने पर बर्खास्त करने की चेतावनी दी थी लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। जमीनी स्तर पर संविदा कर्मचारियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। वे मरीजों को कॉल करने, सैम्पल लेने, दवा पहुंचाने जैसे काम पर लगे हुए हैं। इनकी हड़ताल से व्यवस्था बिगड़ी हुई है। इस समय 3200 से अधिक कोरोना पीड़ित घरों में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं पर इन तक सेवायें पहुंचाने के लिये सिर्फ 18-20 कर्मचारी काम कर रहे हैं।

