ताजा खबर
कोरबा में आज 39 पॉजिटिव
21-Jun-2020 7:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सभी का यहीं होगा इलाज
कोरबा, 21 जून ( 'छत्तीसगढ़' संवाददाता ) । जिले में आज फिर 39 नई कोरोना संक्रमित मिले है। शाम को आई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मे यह पुष्टि हुई है। संक्रमितो में 22 पुरुष और 17 महिला शामिल है। सभी 39 संक्रमित जर्वे के क्वाँरेटाईन सेंटर में रूके प्रवासी है। श्रमिको में कोरोना के कोई प्रारम्भिक लक्षण नहीं है। ये सभी महाराष्ट्र, गुजरात व युपी से लौटे थे। प्रशासनिक अधिकारियों का दल और मेडिकल टीम पहुँची मौक़े पर पहुँच गई है। सभी संक्रमितो को ईलाज के लिए कोविड अस्पताल कोरबा में भेजने की तैयारी की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे