ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 21 जून। प्रदेश में आज 77 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिलने की प्रारंभिक सूचना है। इसमें पहले नंबर पर 39 के साथ कोरबा, 16 रायपुर, 12 बलौदाबाजार, 4 राजनांदगांव, और 3 गरियाबंद, 2 रायगढ़, 1 दुर्ग के हैं। लेकिन राज्य का स्वास्थ्य विभाग लैब से मिले इन आंकड़ों की पुष्टि करने में लगा है कि इनमें पहले के किसी पॉजिटिव की रिपीट रिपोर्ट तो नहीं है।
रायपुर के 16 पॉजिटिव में से 10 रूस से लौटे हुए छात्र-छात्राएं हैं, और एम्स के एक डॉक्टर और एक नर्स भी हैं। बाकी 4 लोग भी सरकारी क्वॉरंटीन में रखे गए लोग हैं। लेकिन दुर्ग का एक पॉजिटिव ऐसा है जो कुम्हारी के अपने दिए गए पते पर नहीं मिल रहा, और उसके बारे में बताया गया है कि वह रायपुर के वालफोर्ट हाईट्स में रहता है, वह खुद होकर जांच के लिए एम्स गया था, लेकिन अब कुम्हारी के बताए हुए पते पर नहीं है।
रायगढ़ के दो पॉजिटिव भी अपने पते पर नहीं हैं, और पता लग रहा है कि वे कोरबा के किसी क्वॉरंटीन सेंटर में ठहरे हुए हैं।
राजनांदगांव जिले के जो 4 पॉजिटिव आज मिले हैं उनमें से 3 तो शहर के उसी मुहल्ले के हैं जहां कल 49 पॉजिटिव मिले हैं और ये तीनों उसी पहले पॉजिटिव के सीधे संपर्क वाले हैं जो कोरोना से गुजर चुका है।
इस बीच बलौदाबाजार के बारे में यह खतरनाक बात पता लगी है कि वहां के सिविल सर्जन और एक ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी दोनों ही कोरोनाग्रस्त हो गए हैं। इसके पीछे की वजह बहुत अटपटी है। ये खुद भी प्रशासनिक कामों के अलावा मरीज देखने में लगे हुए थे। इन्होंने एक ऐसे बैगा को देखा था जो बाद में पॉजिटिव निकला और जिसका पूरा परिवार कोरोनाग्रस्त मिला है। यह बैगा बहुत से लोगों का कोरोना उतारने के नाम पर उनकी झाडफ़ंूक करता था। इस वजह से उसे खुद कोरोना कहां से मिला इसकी जांच मुश्किल हो रही है।