ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
अभनपुर, 21 जून। अभनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को प्रसव के दस घंटे के भीतर नवजात चोरी का मामला सामने आया है। रविवार को सुबह 11.30 बजे तक 18 घंटे बीत जाने के बाद भी नवजात का पता नहीं चल पाया है। बताया गया कि स्वास्थ्य केंद्र में लगा सीसीटीव्ही कैमरा 13 जून से बंद है। इस संबंध में अभनपुर टीआई बोधन साहू ने बताया कि अब तक नवजात का पता नहीं चल पाया है। तलाश जारी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ग्राम पलौद निवासी खेमकुमारी धीवर प्रसव के लिए भर्ती थी। शनिवार सुबह करीब 8 बजे उसने बच्चे को जन्म दिया और शाम करीब 5.30 बजे चेहरे पर कपड़ा लपेटे एक महिला आई और बड़े डॉक्टर को दिखाने की बात कह कर नवजात को ले गई। जब बहुत समय तक बच्चे को नहीं लाया गया तो डॉक्टर के पास शिशु को वापस लाने गए तो डॉक्टर द्वारा उसे किसी के द्वारा नहीं लाने की बात कही गई, यह सुनते ही सभी वार्डों में जाकर पता किया गया लेकिन नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। महिला ने बताया कि नवजात बच्चे को डॉक्टर ने देखने को मंगाया है कह कर एक महिला आई थी जो चेहरे पर कपड़ा लपेटे हुई थी।
इस संबध में बीएमओ अनीता झा को फोन कर 'छत्तीसगढ़Ó ने जानकारी चाही लेकिन अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया। तब मैसेज भी किया गया फिर भी जानकारी नहीं मिली।