ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोण्डागांव, 20 जून। जिला में पदस्थ आईटीबीपी 29वीं बटालियन के 100 जवानों ने क्वॉरंटीन के 14 दिनों का समय पूरा कर लिया है। इसके चलते इन सभी जवानों की वापसी उनके तैनाती पर हो चुकी है। इधर अब भी 150 से अधिक जवानों को क्वॉरंटीन में रखा गया है।
जानकारी अनुसार, कोण्डागांव जिला का पहला कोरोना संक्रमित जवान आईटीबीपी 29वीं बटालियन से मिला था। इसके बाद दो जवान इसी बटालियन से पॉजिटिव पाए गए थे। छुट्टी से लौटने वाले सभी जवानों को कोण्डागांव पहुंचने पर 14 दिनों के लिए क्वॉरंटीन में रखा जा रहा है।
वर्तमान में 151 जवान क्वॉरंटीन में रखे गए हंै। इनमें से शासकीय गुण्डाधुर स्नाकोत्तर महाविद्यालय में 110 जवान, प्री-मैट्रीक जवाहार बालक छात्रावास में 33 जवान, 2 जवान पॉजिटिव होने से जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज और 1 जवान स्वस्थ होने के बाद अलग से क्वॉरंटीन में है। सभी जवानों के 14 दिनों के समयावधि पूरी होने के बाद उन्हें उनके मोर्चे पर तैनात किया जाएगा।