ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भाटापारा, 20 जून। ग्राम मल्दी के क्वारंटीन सेंटर में आज सुबह एक मजदूर मृत मिला। क्वारंटीन सेंटर व आसपास उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि परमानंद नशे का आदि था। उसमें कोरोना जैसे कोई लक्षण नहीं थे।
सूत्रों के अनुसार मल्दी के क्वारंटीन सेंटर में 11 जून को उत्तर प्रदेश से आए प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन किया गया था। क्वारंटीन सेंटर में ठहरे परमानंद धु्रव उम्र करीब 35 वर्ष की अचानक तबियत खराब होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। परमानंद के कहने पर उसका इलाज करवाकर वापस क्वारंटीन सेंटर लाया गया था।
शुक्रवार की रात वह छत में सोया हुआ था। आज सुबह लोग उसे उठाने गए तो वह नहीं उठा। जिसकी सूचना गांव के जनप्रतिनिधियों को दी गई। जिसके बाद सरपंच सरपंच भोला राम वर्मा ने उप स्वास्थय केंद्र जाकर जानकारी दी। तब वहां से एक स्वास्थ्य कर्मी क्वारंटीन सेंटर पहुंचा और जांच के बाद परमानंद को मृत घोषित कर दिया। समाचार लिखे जाने तक भाटापारा तहसीलदार, जनपद सीईओ, स्वास्थ्य कर्मी और सुहेला टीआई मौके पर उपस्थित हैं व जांच की जा रही है।