ताजा खबर

मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात उप निरीक्षक पॉजिटिव, भिलाई की महिला स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित
19-Jun-2020 10:56 PM
मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात उप निरीक्षक पॉजिटिव, भिलाई की महिला स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर 19 जून।
मुख्यमंत्री निवास रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात भिलाई के उप निरीक्षक एवं रायपुर डेंटल कॉलेज में लैब टेक्नीशियन महिला की रिपोर्ट आज रात को कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। उप निरीक्षक को जिला कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जबकि महिला का इलाज रायपुर में चल रहा है।

जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि दोनों ही मरीज का निवास स्थान भिलाई है परंतु दोनों का कार्यस्थल रायपुर में है। 55 वर्षीय उपनिरीक्षक सेक्टर 8 भिलाई का निवासी होना बताया गया है। जबकि 44 वर्षीय महिला तालपुर इंटरनेशनल कॉलोनी में रहती है। दोनों ही की रिपोर्ट आज रात प्राप्त हुई है। रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात उप निरीक्षक को श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज कैंपस स्थित जिला कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि महिला का रायपुर में ही इलाज चल रहा है। डॉ ठाकुर ने बताया कि जिला कोविड-19 हॉस्पिटल से 3 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।


अन्य पोस्ट