ताजा खबर

शिकायत मिली है, कार्रवाई की जाएगी-एएसपी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कुरूद, 19 जून। बीती रात रेत ठेकेदार के लोगों द्वारा जिला पंचायत सदस्य व उनके साथियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जैसे तैसे जान बचाकर भागे जिला पंचायत सदस्य ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि उनको बंधक बनाकर देर रात तक पीटा गया, जिससे गंभीर चोटें आई है और सभी का ईलाज अस्पताल में जारी है।
गौरतलब है कि कुरूद से करीब 10 किमी. दूर स्थित महानदी किनारे के सिरसिदा, चारभाठा, परखंदा, गाड़ाडीह, मंदरौद, जोरातराई, डाभा, सोनेवारा, लड़ेर, दोनर आदि गांव से रेत उत्खनन का काम सालों से चल रहा है। जनशिकायत पर गुरूवार रात रेत खदान पहुंचे नगरी क्षेत्र से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव एवं उनके साथियों को रेत ठेकेदार के लोगों ने बंधक बनाकर देर रात तक पीटा। जैसे तेसे जान बचाकर भागे उक्त आदिवासी नेता ने रूद्री थाना पहुंच अपनी शिकायत दर्ज कराई। शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि महानदी से अवैध रेत उत्खनन की सच्चाई जानने वे खदानों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। तभी वहां मौजूद नागू चन्द्राकर एवं उसके साथियों ने उन्हें तंबू में बंद कर तीन घंटे तक बेल्ट, रॉड , लाठी से पिटाई की। जिससे उन्हें और साथियों को गंभीर चोंटे आई है।
इस मामले में एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि कुरूद थानातंर्गत घटी इस घटना की जांच पुलिस, खनिज एवं परिवहन विभाग द्वारा की जा रही है। घायलों की एमएलसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।