ताजा खबर

पत्नी-बेटे ने की हत्या, झाडिय़ों में फेंका शव, गिरफ्तार
19-Jun-2020 5:51 PM
पत्नी-बेटे ने की हत्या, झाडिय़ों  में फेंका शव, गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बेमेतरा, 19 जून।
बेमेतरा के अंधियारखोर गांव में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी एवं बेटे को गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस के अनुसार डिलवापारा ग्राम अंधियारखोर निवासी विश्राम यादव अपने घर में नहीं था। जिसकी तलाश 17 जून से ही परिवारजन द्वारा की जा रही थी। विश्राम यादव अपने घर में पत्नी सरोजनी यादव, बेटे मोहन यादव, पुत्रवधु एवं विवाहित बेटी के साथ रहता था। कल 18 जून को सुबह 7 बजे मोहन यादव ने अपने चचेरे भाईयों विष्णु यादव एवं हेमलाल को स्वयं घर के पास के गड्ढे की ओर लेकर गया एवं स्वयं अपने पिता की लाश को देखकर बताया। उसके पश्चात मोहन यादव का चचेरा भाई हेमलाल अंधियारखोर के कोटवार के साथ थाना नवागढ़ पहुंचकर इसकी सूचना दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक बिश्राम यादव नशे का आदी था तथा पत्नी सरोजनी यादव से मारपीट करता था व अन्य महिलाओं से भी इसके संबंध थे। बिश्राम यादव के इस कृत्य से परिवार एवं समाज के बीच मृतक बिश्राम यादव के पुत्र एवं पत्नी अपने आपको अपमानित महसूस करते थे। मृतक के इस कृत्य से निजात पाने के लिए पत्नी एवं बेटे ने 17 जून को जब बिश्राम यादव शराब सेवन कर अपने घर की परछी में अकेला गहरी नींद में था तब रात्रि करीब 2.30 बजे दोनों एक राय होकर मृतक बिश्राम यादव का गला दबाया तथा पत्नी सरोजनी यादव ने उनके पैरों को पकड़ते हुए हत्या करने में मदद की। 

गला दबाने के उपरांत मोहन यादव ने मृतक के गमछे से ही मृतक के मुंह को बांध दिया एवं 17 जून की सुबह 3 बजे बेटे व पत्नी ने बिश्राम यादव के शव को अपने घर के पास के गड्ढे में ले जाकर बेसरम की झाडिय़ों में छिपा दिया। पुलिस ने दोनों मां-बेटे सरोजनी यादव (55) और मोहन (21) को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया है।  


अन्य पोस्ट