ताजा खबर

देखें VIDEO : जरा देर में रायपुर पहुंच रहा शहीद गणेश का पार्थिव शरीर
18-Jun-2020 2:49 PM
देखें VIDEO : जरा देर में रायपुर पहुंच रहा शहीद गणेश का पार्थिव शरीर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 18 जून।
भारत-चीन सरहद पर 15-16 जून की रात हुए खूनी संघर्ष में भारतीय सेना के एक सैनिक गणेश राम की शहादत भी हुई। छत्तीसगढ़ के बस्तर के कांकेर जिले के एक गांव के रहने वाले गणेश राम का पार्थिव शरीर लद्दाख के लेह से अभी 11 बजे रवाना हुआ है। भारतीय सेना का विमान चंडीगढ़ से 12 बजे पहुंचा है। वहां से 1 बजे रायपुर के लिए रवाना हुआ है, और अभी कुछ देर बाद 3 बजे रायपुर पहुंचेगा। रायपुर एयरपोर्ट से ठीक एक घंटे बाद सड़क के रास्ते गणेश का पार्थिव शरीर रवाना होगा, और उसके गांव गिधाली शाम 7 बजे पहुंचेगा। थल सेना की दी गई इस जानकारी के अलावा रायपुर की जानकारी यह है कि एयरपोर्ट पर गणेश राम को श्रद्धांजलि दी जाएगी, और इसीलिए एक घंटे का समय रखा गया है। 

 


अन्य पोस्ट