ताजा खबर

आज सुबह एक और हाथी की मौत !
18-Jun-2020 8:58 AM
आज सुबह एक और हाथी की मौत !

19 इंसानों को मारने वाला गणेश हाथी !

रायपुर, 18 जून('छत्तीसगढ़'संवाददाता') . छत्तीसगढ़ में हाथियों के मरने का सिलसिला एक रिकार्ड बना रहा है. पिछले 13 दिनों में 5 हाथियों की मौत के बाद आज सुबह एक और हाथी की मौत हो गयी है. रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ डिवीज़न की छाल रेंज में, बेहरमार नाम की जगह पर एक हाथी मरा हुआ मिला है. यह वयस्क नर हाथी है. वन विभाग ने इसकी पुष्टि की है. 

अभी-अभी वन विभाग ने इस बात की पुष्टि की है कि यह गणेश नाम का हाथी दिख रहा है, जिसके हाथों अब तक 19 इंसानों की मौत हो चुकी है. गणेश बहुत ही आक्रामक हाथी था/है. उसे 23 जुलाई 2019 को रेडियो कालर लगाई गयी थी, उसके पहले वह 17 लोगों को मार चुका था. कॉलर लगने के बाद उसने दो और लोगों को मारा था. 

धरमजयगढ़ डीएफओ का कहना है कि हाथी की मौत किन कारणों से हुई है ये पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा ओर प्रारम्भिक जांच में उसके शरीर में कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं।

फिलहाल मौके पर टीम जांच कर रही है.

 

 

 

 


अन्य पोस्ट