ताजा खबर

लाल खदान रेल दुर्घटना, 19 लोगों से दो दिन होगी पूछताछ, जांच
05-Nov-2025 10:20 PM
लाल खदान रेल दुर्घटना, 19 लोगों से दो दिन होगी पूछताछ, जांच

रायपुर, 5 नवंबर। लाल खदान रेल दुर्घटना की कमिश्नर रेलवे सेफ्टी बृजेश कुमार मिश्र ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने डेढ़ दर्जन से अधिक रेल कर्मचारी और अधिकारियों को आवश्यक कागजात के साथ तलब किया है। यह जांच पूछताछ बिलासपुर डीआरएम आफिस में होगी। जो 6-7 नवंबर को सुबह 9 बजे से होगी। सीआर‌एस की टीम ने कल दुर्घटना के बाद से आज तक गतौरा स्टेशन के सिग्नल पैनल रूम, रेल लाइन और दोनों ट्रेनों का जायजा ले लिया है।

कल परसों इस जांच और पूछताछ के बाद सीआर‌एस दुर्घटना से प्रभावित पीड़ित जनों को भी जानकारी,दावा आपत्ति के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। सीआर‌एस ने 19 लोगों को तलब किया है। इनमें दुर्घटना हुई मेमू ट्रेन की सहायक लोको पायलट रश्मि  राज, मालगाड़ी के गार्ड सुनील कुमार साहू, और सहायक लोको पायलट पुनीत कुमार,  मैनेजर मेमू ट्रेन एके दीक्षित, मैनेजर मालगाड़ी शैलेष चंद्र, सेक्शन कंट्रोलर पूजा गिरी, तीन स्टेशन मास्टर आशा रानी, ज्योत्स्ना रात्रे, निशा कुमारी, सीएस‌एम एसके निर्मलकर सेक्शन इंजीनियर केरिज एंड वैगन,सीएल‌आई एसके आचार्य, सेक्शन इंजीनियर पीवे जेपी राठौड़, सेक्शन इंजीनियर सिग्नल जेके चौधरी, सीडीटीआई ए के अग्ने , सेक्शन इंजीनियर मेमू शेड नरेंद्र साहू और बोधन गड़रिया, के साथ मालगाड़ी के गार्ड सुब्रतनु साहू, सहायक लोको पायलट प्रभात सिंह भी शामिल हैं। रेलवे बोर्ड ने तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है।


अन्य पोस्ट