ताजा खबर

नांदगांव में पहली कोरोना मौत, शहरी नौजवान गुजरा, दहशत
17-Jun-2020 7:37 PM
नांदगांव में पहली कोरोना मौत,  शहरी नौजवान गुजरा, दहशत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जून।
कोरोना के डर के साए में बुधवार शाम को राजनांदगांव में एक शहरी युवक के कोरोना से मौत होने का पहला मामला सामने आते ही दहशत फैल गई है।
 
शहर के लखोली के एक युवक की इस वैश्विक महामारी से मृत्यु होने की खबर मिलते ही लखोली इलाका को सील कर दिया गया है। सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने 'छत्तीसगढ़'  से पुष्टि करते बताया कि  सर्दी खांसी की शिकायत के बाद युवक की तबियत अचानक सप्ताह भर  पहले खराब हुई थी। कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजने के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
 
कोरोना से पीडि़त होने की वजह से युवक की अकाल मौत से लखोली के अलावा युवक के गंजलाईन स्थित कपड़ा दुकान मे काम करने से डर पैदा हो गया हैं। राजनांदगांव में कोरोना से किसी की मौत होने का यह पहला मामला है। 

बताया जाता हैं कि कोरोना पाजिटिव होने के बाद युवक के शव को अब प्रशासन की निगरानी मे ही दाह संस्कार किया जाएगा।


अन्य पोस्ट