ताजा खबर

घर से निकाला, बच्चों के साथ शौचालय में रहने की मजबूरी
17-Jun-2020 5:57 PM
घर से निकाला, बच्चों के साथ शौचालय में रहने की मजबूरी

जनपद उपाध्यक्ष की पहल पर अब किराये के मकान में रहेगी, पंचायत देगी भाड़ा
पीएम आवास का लाभ जल्द दिलाने निर्देश

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कुसमी, 17 जून।
बलरामपुर जिला अंतर्गत कुसमी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत राजेंद्रपुर के पकरीटोला में पति खोई महिला को योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से मजबूर होकर शौचालय में रहने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना जैसे ही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुसमी व जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा को मिली वे गांव पहुंच खाद्य सामग्री व कंबल दी। सचिव को गांव में एक किराया के मकान महिला को दिलाने के निर्देेश दिए। किराया का खर्च पंचायत वहन करेगी। पीएम आवास के तहत योजना का तत्काल लाभ दिलाने कहा। 

कुसमी विकासखंड से करीब 20 किमी दूर पर स्थित ग्राम पंचायत राजेंद्रपुर के पकरीपारा की ललिता नागेसिया की शादी करीब 9 वर्ष पूर्व हुई थी। आगजनी में पति की मौत के बाद किसी तरह काम कर दो बच्चों एक 7 वर्षीय, दूसरा 5 वर्षीय के साथ जीविका चला रही है। मिट्टी का मकान क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद घर के सदस्यों द्वारा उक्त मकान को पूरी तरह तोड़कर सामानों को अपने कब्जे में रख लिया तथा किसी प्रकार की मदद परिवार से नहीं मिलने के बाद महिला पूरी तरह लाचार हो गई। उसे करीब एक वर्ष गांव के लखन नगेसिया ने अपने घर पर पनाह दिया, जो कई दिनों तक खर्च वहन भी किया। जिसके बाद ललिता को गांव के नन्दू नागेसिया ने अपने घर पर पनाह दिया। भटकने के बाद महिला के शौचालय में जीवन यापन करने की जानकारी रात में तस्वीरों के माध्यम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा को मिली।

वे अगले ही दिन सुबह उक्त ग्राम में पहुंच कर सबसे पहले महिला को शासकीय योजनाओं के तहत मिलने वाली योजनाओं के बारे में पूछा। जानकरी मिली कि महिला राशन कार्ड हैं तो किंतु राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं हो पाने से उसे राशन नहीं मिल पा रहा है। जनपद उपाध्यक्ष ने ग्राम के सचिव व उचित मूल्य दुकान संचालक को कॉल कर इस पर चर्चा की एवं साफ़ लहजे में कहा यदि हम आप मिलकर इस तरह के गरीबों को शासकीय योजना का लाभ नहीं दिला सकते तो पद में रहना बेकार है।

गरीब महिला के मदद के लिए श्री मिश्रा ने हर तरह का मदद करने की बाते कहीं एवं खाने को राशन व बच्चों को बिस्किट व कंबल दिया। इस दौरान ग्राम में कई शिकायतें सामने आई। सभी मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने जिम्मेदार मैदानी कर्मचारियों से पूछताछ की एवं कार्यों में सुधार लाने की बाते कहीं।

जनपद उपाध्यक्ष के पहुंचने की सूचना के बाद सरपंच छत्रपाल नगेसिया भी बकरीटोला पहुंचे। जनपद उपाध्यक्ष ने सरपंच को समझाइश देते हुए कहा कि इस तरह के गंभीर समस्या पर नजर रखा करें एवं जनहित में कार्य करने की सलाह दी।


अन्य पोस्ट