ताजा खबर

15 बड़े टैक्स बकायादारो व्यवसायिक परिसर सील
22-Jan-2026 9:13 PM
 15 बड़े टैक्स बकायादारो व्यवसायिक परिसर सील

रायपुर, 22 जनवरी। निगम जोन 8 के राजस्व विभाग को बकाया टैक्स अदा नहीं करने वाले संबंधित 15 बड़े बकायादारो के व्यवसायिक परिसरो को तत्काल  सील किया।

जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल एवं सहायक राजस्व अधिकारी  महादेव रक्सेल ने बताया कि नेहरू वार्ड अंतर्गत  4 लाख 95 हजार 936 रूपये के बड़े बकायादार रामानंद अग्रवाल , 66007 रूपये के बड़े बकायादार सीमा सिंग, 133361 रूपये के बड़े बकायादार शिव कुमार अग्रवाल द्वारा बकाया राशि अदा नहीं करने पर उनके व्यवसायिक परिसर को तत्काल सीलबंद करने कार्यवाही की गयी. वहीं 108726 रूपये के बड़े बकायादार प्रकाश चंद्राकर, घनश्याम चंद्राकर द्वारा सीलबंदी के दौरान अपना सम्पूर्ण बकाया तीन दिन में नगर निगम को अदा कर देने के आश्वासन पर सीलबंदी की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी. 

वहीं जोन अंतर्गत वीर सावरकर नगर वार्ड कमांक 1 अंतर्गत  523112 रू. के बकायेदार प्रितम सिंग जीत सिंग, 223160  रू. के बकायेदार अशोक कुमार, विजय कुमार, विनोद कुमार नवानी, 446911 रू. के बकायेदार हरवंश सिंग, महेन्द्र सिंग, सुरजीत कौर वगैरह, 181723 रू. के बकायेदार राहुल धारीवाल, रू. 139493 के बकायेदार आदिल खान, 438529  रू. के बकायेदार  प्रमोद अग्रवाल , 132278 रूपये के बकायादार  ओमप्रकाश तिवारी,  116072 रूपये के बकायादार सुरेन्दर सिंग, गुरविंदर सिंग, 218076 रूपये के बकायादार राजेश चंद्राकर, 112090 रूपये के बकायादार लीलावती देवी सिंग,55749 रूपये के बकायादार अमरीका भारद्वाज, 1481746 रूपये के बड़े बकायादार सुकदेव सिंग के संबंधित व्यवसायिक परिसर में तत्काल ताला लगाकर सीलबंदी की कार्यवाही बकाया राशि नगर निगम को अदा नहीं करने पर की गई । वहीं 103694 रूपये के बकायादार शकुंतला देवी अग्रवाल द्वारा सीलबंद कार्यवाही के दौरान सम्पूर्ण बकाया राशि का तत्काल नगर निगम जोन 8 राजस्व विभाग की टीम को भुगतान कर दिया गया।


अन्य पोस्ट