ताजा खबर

बृजमोहन के घर डिनर में सीएम-मंत्री..
19-Jan-2026 9:10 PM
बृजमोहन के घर डिनर में  सीएम-मंत्री..

दिल्ली में जुटे भाजपा नेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नई दिल्ली/रायपुर, 19 जनवरी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के चलते सीएम विष्णु देव साय, और सरकार के तमाम मंत्री व पार्टी विधायक दिल्ली में डटे हैं। इन सबके बीच सांसद बृजमोहन अग्रवाल के आमंत्रण पर सभी उनके निवास पर डिनर पर पहुंचे हैं।

जंबूरी विवाद के बाद से पार्टी नेताओं के सांसद बृजमोहन अग्रवाल से नाराजगी की खबर भी चर्चा में रही है। बृजमोहन के तेवर के चलते सरकार की किरकिरी हुई है। और आज सीएम साय व मंत्री-विधायक,राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के पार्टी दफ्तर में थे, तो बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम, और मंत्रियों-विधायकों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर अपने निवास पर डिनर के लिए आमंत्रित किया।

सूत्रों के मुताबिक सीएम-दोनों डिप्टी सीएम के अलावा सरोज पांडेय, संतोष पांडेय और अन्य नेता भी डिनर के लिए बृजमोहन के निवास पहुंचे हैं। विवादों के बाद बृजमोहन के डिनर की काफी चर्चा है।


अन्य पोस्ट