ताजा खबर
23-25 को फिर आधा दर्जन ट्रेनें रद्द
19-Jan-2026 7:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 जनवरी। जांजगीर नैला-चांपा सेक्शनों के मध्य खोखसा फाटक में गर्डर डि-लांचिंग का कार्य ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है।
रद्द होने वाली गाडियां:-
23 एवं 25 जनवरी को 68737/38 रायगढ़-बिलासपुर- रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द ।
23 एवं 25 जनवरी को 68735/36 रायगढ़-बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
23 एवं 25 जनवरी को 68731/32 कोरबा-बिलासपुर- कोरबा मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
बीच में समाप्त/प्रारम्भ होने वाली गाडियां:-
23 एवं 25 जनवरी को 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी।
इसी प्रकार 23 एवं 25 जनवरी को 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


