ताजा खबर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन को तीन शील्ड
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 10 जनवरी । 70वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार–2025 समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया।
इस प्रतिष्ठित समारोह में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी एवं एक कर्मचारी को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार–2025 से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट समग्र प्रदर्शन के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को तीन प्रतिष्ठित शील्ड प्रदान की गईं, जिनमें ट्रैफिक ट्रांसपोर्टेशन शील्ड, रेल मदद शील्ड तथा उत्कृष्ट गुणवत्ता शील्ड शामिल हैं।
इस सम्मान समारोह में तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक सहित संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे।
दिलीप सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, नागपुर को रेल संचालन, संरक्षा एवं डिजिटल नवाचार के लिए पुरस्कार प्रदान किया ।
इसी क्रम में सांध्य प्रदीप चौबे, स्टेशन अधीक्षक, रायपुर को नया रायपुर में HPCL गति शक्ति कोचिंग टर्मिनल की न्यूनतम व्यवधान के साथ सफल कमीशनिंग सहित रेल संचालन में उनके सराहनीय योगदान के लिए अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार–2025 से सम्मानित किया गया। उनके कार्यों ने परियोजना निष्पादन एवं समन्वय में उत्कृष्ट मानक स्थापित किए हैं।


